Madhya Pradesh, The countdown for the vote counting has begun, and 5,061 tables have been set up for the counting.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना को अब बस कुछ ही घंटे बचे हुए है.
तीन दिसंबर को सुबह 8 बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयों पर एक साथ होगी. सबसे पहले मतपत्रों की गिनती होगी. वोटिंग की गिनती जल्दी पूरी हो, इसके लिए 5,061 मतगणना टेबल लगाई गई हैं.
वहीं डाक मत पत्रों की गिनती 692 टेबलों पर होगी.
बता दें कि प्रदेश में झाबुआ विधानसभा में सबसे अधिक 26 राउंड में मतगणना होगी, जबकि सबसे कम 12 राउंड में सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र में गणना होगी. पूरे प्रदेश के परिणाम आने में 5 से 10 घंटे का वक्त लगेगा.
जहां गणना की टेबल सबसे ज्यादा होगी, वहां जल्दी परिणाम आएगा.
जानिए मतगणना के मुख्य बिंदु
– सुबह 8:00 बजे शुरू होगी मतों की गणना
– प्रदेश की 52 जिलों में एक साथ सुबह 8:00 बजे शुरू होगी जिला मुख्यालय पर मतों की गणना.
– सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी एवं में दर्ज मतों की गिनती
– वोटिंग मशीन में दर्ज वोटों की गिनती के लिए 5 हजार 61 मतगणना टेबल लगाई गई है.
– डाक मत पत्रों की गिनती 692 टेबलों पर होगी.
– डाक मत पत्रों की गिनती पूरी होते ही परिणाम होंगे घोषित..
– 3.90 लाख डाक मत पत्रों की होगी गिनती
अनुमति लेकर निकालेंगे जुलूस
वहीं मतगणना के बाद जीतने वाली पार्टी के प्रत्याशी विजय जुलूस अनुमति को लेकर निकाल सकेंगे. इसका रूट कैसा होगा, और किस जगह से जुलूस निकलेगा ये जिला प्रशासन निर्धारित करेगा.
वहीं मतगणना के दिन ड्राय डे घोषित रहेगा.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के आरोप पर राजन ने कहा कि- बालाघाट मामले में किसी भी डाक मतपत्र नहीं खोला गया है. लापरवाही जिनकी थी कार्रवाई की गई है.