In the public hearing, the police captain heard and dismissed the issues raised by the citizens.
Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni.
कटनी । नागरिकों की समस्या सुनने एवं उनके निराकरण के लिए हर मंगलवार को जनसुनवाई की जाती है जिससे लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों ने निराकरण किया है इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन की सरहानीय पहल की है आज थाना कोतवाली परिसर में शहरी व ग्रामीण थानो क्षेत्र में लगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मोके पर ही पीड़ितों की शिकायत का निराकरण करने का प्रयास किया गया।
जिससे शिकायत कर्ताओ को राहत मिल रही है। आज शिविर में कोतवाली थाना, माधवनगर थाना, कुठला थाना, रंगनाथ थाना, एनकेजे थाना, झिंझरी चौकी, बिलहरी चौकी, बस स्टैंड चौकी, खिरहनी चौकी, स्लीमनाबाद थाना में की शिकायतों का निराकरण करने पहल की गई इस दौरान सभी थानों व चौकी के प्रभारी मौजूद रहे।