डिंडोरी
शहपुरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहपुरा आईएएस ऐश्वर्य वर्मा ने मंगलवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य क्र्रेन्द्र शहपुरा का निरीक्षण किया इस दौरान वर्मा ने भर्ती वार्ड देखा जहां भर्ती मरीजो से सुविधाओ के बारे में चर्चा इसके बाद प्रसूति वार्ड ,एनसी वार्ड ,पीएनसी वार्ड ,पैथालाजी भी देखा साथ ही सी टी स्कैन स्थापित करने के लिए कमरा भी देखा ,सीबीएमओ सतेन्द्र परस्ते ने परिसर में स्थित जर्जर भवनो को डिस्मेंटल करने के लिए भी दिखाया आखिर में पूरे परिसर को बाहर से घूमकर देखा इस दौरान नायब तहसीलदार शैलेश गौर ,सोहन श्याम,डां राजीव साहू व अन्य मौजूद रहे ।
मध्य प्रदेश के स्कूलों में हुई 10 दिन की छुट्टी, बढ़ गया शीत कालीन अवकाश
भोपाल एमपी में बीतते वर्ष को विदाई देने व नए साल के स्वागत में जश्न मनाने के लिए स्कूली बच्चों को खासी छुट्टियां मिल गई हैं। प्रदेश के सभी सरकारी…