“Neemuch Congress activists protested against Narendra Nahata and burned an effigy.”
Manish Trivedi
नीमच, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। नीमच जिले की मनासा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र नाहटा की घोषणा के बाद से ही लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। आज हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अधिकृत उम्मीदवार का विरोध किया और नरेंद्र नाहटा का पुतला दहन किया।
दरअसल नरेंद्र नाहटा की उम्र 78 वर्ष है और वो मनासा की राजनीति से काफी दूर है उसी के चलते स्थानीय कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहें है।