सीएम अब्दुल्ला ने राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग, क्या PM मोदी करेंगे …….

श्रीनगर
 जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के भीतर चुनाव हुए। आपने जम्मू के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका दिया। इसका श्रेय आपको, आपकी टीम और चुनाव आयोग को जाता है। पीएम मोदी ने भी कश्मीर के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया। अब इसे जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली के तौर पर दिखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  कहा कि वह जम्मू कश्मीर के लोगों से किए गए अपने वादों को पूरा करेंगे। इस बयान को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार मांग की ओर परोक्ष संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
मोदी बोले- हर काम का सही समय

मोदी ने यहां श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच 6.4 किलोमीटर लंबी सुरंग के उद्घाटन के बाद कहा, 'यह मोदी है, वादा करता है तो निभाता है। हर काम का एक समय है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं।' उद्घाटन समारोह के दौरान अब्दुल्ला के साथ मंच साझा करते हुए मोदी ने एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया।

उमर अब्दुल्ला ने की पीएम की तारीफ

इससे पहले समारोह में बोलते हुए अब्दुल्ला ने पिछले साल सितंबर में विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री के किए गए वादे के अनुसार जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'मेरा दिल मानता है कि आप जल्द ही इस वादे को पूरा करेंगे।' उन्होंने कहा, 'आपने चार महीने के भीतर विधानसभा चुनाव कराने का भी वादा किया था और आप अपने वादे पर खरे उतरे।'

पीएम मोदी बोले- कश्मीर को समृद्ध बनाना चाहते हैं

राज्य के मुद्दे का सीधा उल्लेख किए बिना मोदी ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि सभी वादे पूरे किए जाएंगे और सही समय पर सही चीजें होंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर को सुंदर और समृद्ध बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल है और हमने इसका असर पर्यटन पर भी देखा है। कश्मीर आज विकास की नई गाथा लिख रहा है।'

दिल्ली से दूरी वाले बयान का जिक्र

उमर अब्दुल्ला ने मोदी की जमकर तारीफ की। उनका स्वागत करते हुए पिछले साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिए गए उनके भाषण का जिक्र किया और कहा, 'आपने अपने कार्यक्रम में तीन बहुत महत्वपूर्ण बिंदु रखे। आपने ‘दिल की दूरी’ और ‘दिल्ली से दूरी’ की बात की और कहा कि आप इन दोनों चीजों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने प्रधानमंत्री को उनके वादे पर कायम रहने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, 'ऐसी परियोजनाओं से न केवल दिलों की दूरी कम होती है, बल्कि दिल्ली से दूरी भी कम होती है।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग अक्सर उनसे मिलते हैं और पूछते हैं कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा कब बहाल होगा। उन्होंने कहा, 'मेरा दिल कहता है कि प्रधानमंत्री जी, आप बहुत जल्द जम्मू-कश्मीर के लोगों से किया अपना तीसरा वादा पूरा करेंगे। और जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर राज्य का दर्जा मिलेगा।'

गर्मजोशी से मिले उमर अब्दुल्ला और पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सार्वजनिक रूप से उमर अब्दुल्ला के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और उनके सपनों को साकार करने में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करेंगे। अब्दुल्ला ने सबसे पहले उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और प्रधानमंत्री ने उनके लिए गर्मजोशी से ताली बजाई तथा उनसे हाथ मिलाया, उसके बाद वे मोदी के पास अपनी सीट पर लौट आए।
बार-बार किया उमर अब्दुल्ला का जिक्र

मोदी ने अपने लगभग आधे घंटे के भाषण के दौरान बार-बार मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर जेड-मोड़ सुरंग का वीडियो और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करने के बाद वह अधीर हो गए थे।

admin

Related Posts

राष्‍ट्रपति यून को किया गया गिरफ्तार, कर रहे हैं महाभियोग का सामना

सीओल दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल को महाभियोग के बाद बुधवार (15 जनवरी) को कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया. यह देश के इतिहास में पहली बार…

दिसंबर महीने में थोक महंगाई दर बढ़कर 2.37 फीसदी पर आई

नई दिल्ली दिसंबर माह में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित थोक महंगाई दर बढ़कर 2.37 फीसदी पर आ गई। इससे पहले नवंबर में थोक महंगाई दर 1.89 फीसदी पर थी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल

महिला टीम इंडिया ने 400 रन बनाकर रचा इतिहास, स्मृति मंधाना-प्रतिका रावल के दम पर 72 घंटे में टूटा बड़ा रिकॉर्ड

  • By admin
  • January 15, 2025
  • 0 views
महिला टीम इंडिया ने 400 रन बनाकर रचा इतिहास, स्मृति मंधाना-प्रतिका रावल के दम पर 72 घंटे में टूटा बड़ा रिकॉर्ड

विराट और ऋषभ रणजी मैच खेलेंगे, मुंबई के खिलाड़ियों से सीख लेने की नसीहत मिली

  • By admin
  • January 15, 2025
  • 2 views
विराट और ऋषभ रणजी मैच खेलेंगे, मुंबई के खिलाड़ियों से सीख लेने की नसीहत मिली

जसप्रीत बुमराह का कमाल, अब मिला ICC का खास अवॉर्ड, कमिंस को पछाड़ा

  • By admin
  • January 15, 2025
  • 1 views
जसप्रीत बुमराह का कमाल, अब मिला ICC का खास अवॉर्ड, कमिंस को पछाड़ा

ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI ने लिया बड़ा फैसला, टूर्नामेंट के दौरान पत्नियां खिलाड़ियों के साथ नहीं रहेंगी

  • By admin
  • January 14, 2025
  • 1 views
ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI ने लिया बड़ा फैसला, टूर्नामेंट के दौरान पत्नियां खिलाड़ियों के साथ नहीं रहेंगी

Champions Trophy के लिए 6 टीम ने घोषित किया स्क्वॉड, भारत-पाकिस्तान कर रहे देरी?

  • By admin
  • January 14, 2025
  • 2 views
Champions Trophy के लिए 6 टीम ने घोषित किया स्क्वॉड, भारत-पाकिस्तान कर रहे देरी?

साउथ अफ्रीका ने Champions Trophy 2025 के लिए किया टीम का ऐलान, इन दिग्गजों की हुई वापसी

  • By admin
  • January 13, 2025
  • 2 views
साउथ अफ्रीका ने Champions Trophy 2025 के लिए किया टीम का ऐलान, इन दिग्गजों की हुई वापसी