सतना के मनीष यादव ने थाने में शिकायत कि है कि एक भाजपा नेता ने चित्रकुट में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा [जेपी नड्डा की रैली] में भीड़ जुटाने के लिए प्रती बाइक पैट्रोल, ₹200 खाना और पानी देने का वादा किया।
भोले – भाले यादव अपने गांव से 13 बाइक लेकर पहुंचे, सबका खर्च वहन किया।
रैली के बाद जब भाजपा नेता ने पैसे मांगे तो धुतकार कर भगा दिया।
नाराज़ यादव ने थाने में शिकायत कर भाजपा नेता से वसूली की मांग की है।