पैरा एशियन गेम्स में अरुणा सिंह तंवर ने ताइक्वांडो में दिलाया कांस्य पदक
प्रवेश सिंह,
हांगझोऊ,(पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना)
पैरा ताइक्वांडो एथलीट अरुणा सिंह ने हांगझोऊ में हो रहे पैरा एशियन गेम्स में हर भारतवासी का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया जिसने भी यह खबर सुनी वो खुशी से झूम उठा उन्हे पैरा एशियन गेम्स में भारत पैरा ताइक्वांडो में कांस्य पदक प्राप्त हुआ गौरतलब हो की अरुणा सिंह भारत की पहली महिला पैरा ताइक्वांडो एथलीट है और टोक्यो 2020 पैरालंपिक गेम्स में शिरकत कर चुकी है हालांकि उन्हें उस समय गंभीर चोट का सामना करना पड़ा था । अरुणा सिंह k – 49 किलोग्राम में वर्ल्ड रैंक 4 पर आती है ।