भोपाल
महेश मेलोडी मूवमेंट एम-3 ग्रुप द्वारा देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा जी एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कैलाश जोशी जी की स्मृति में 7 अक्टूबर 2025 शाम 6:30 बजे से भोपाल के हंस ध्वनि सभागार (रवींद्र भवन) में एक विशाल ओरकेष्ट्रा होने जा रहा है l
एम-3 समिति के अध्यक्ष दिनेश गर्ग ने बताया कि मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा होने वाले इस चैरिटेबल शो जिसका उध्येश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के ऐसे बच्चे जो संगीत की शिक्षा पाने में सक्षम नहीं हैं उनकी सहायतार्थ करना है, इसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सुदेश भोंसले एवं प्रदेश के प्रसिद्ध सिंगर वॉइस ऑफ़ किशोर अरविंद दयाल शर्मा महानायक अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए गीतों की अनेकों प्रस्तुती देते दिखाई देंगे l एम -3 ग्रुप के संस्थापक सदस्यों में शामिल अशोक सिंह, आदित्य दयाल शर्मा, अतुल कुलश्रेष्ठ, अरविंद दयाल शर्मा, सुनील सिंह की अपार मेहनत से होने वाले इस कार्यक्रम में स्वर विंग्स द बैंड के विक्रमजीत सिंह “विक्की” (मुंबई) के संगीत संयोजन में लगभग दो दर्जन म्यूज़िशियन विशाल मंच की शोभा बढ़ाएंगे जिसमें की-बोर्ड पर मुंबई के दीपक परब, मुंबई के राहुल जाधव, भोपाल के लक्षित नारायण, ट्रम्पेट पर मुंबई के निर्मल सिंह, शुभम बारपे, ढोलक पर मुंबई के आकाश रणदीवे, मुंबई के अनूप सिंह बोरलिया, गिटार पर इंदौर के विकास जैन, ग्वालियर के शिव कुमार शर्मा, भोपाल के ललित परेरा, ऑकटोपेड पर मुंबई के नवीन ओबेराय, भोपाल के विक्की दान्डे, तबला पर भोपाल के आनंद भट्टाचार्य, बांसुरी पर मुंबई के अंश शर्मा, परकशन पर भोपाल के सौरभ अहिरवार, कांगो पर इंदौर के बाबला गजभिये आदि म्यूज़िशियन के अलावा मंच संचालन मुंबई के नवीन कोहली, साउंड इंजीनियर मुंबई के सुनील गंगवाने व भोपाल के अजय जायसवाल जोरशोर से तैयारी किये हुए हैं वहीं दूसरी तरफ़ एक से बढ़कर एक गीतों की बौछार करने मुंबई से वॉलीवुड के सिंगर सुदेश भोंसले, मुंबई से ओम चतुर्वेदी, भोपाल से अरविंद दयाल शर्मा, मुंबई से मानसी पाण्डेय, इंदौर से वैभव तिवारी, मुंबई से सौम्या शर्मा, लखनऊ से डॉ. आलोक दीक्षित, भोपाल से अनिरुद्ध सक्सेना का साथ कोरस में मुकुल शर्मा, अशोक कुमार, अजीत गावरकर, नंदा, अनुमति शर्मा, नीलम कुमारी दिखाई देंगे l
कार्यक्रम व्यवस्थापक प्रांजुल व सोनाली, मंच संयोजक वंदना व सर्वेश को सौंपी जिम्मेदारी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबोद्ध श्रीवास्तव व श्रीमती विनीता श्रीवास्तव के अलावा विशिष्ट अतिथियों में उद्योग विभाग के उप संचालक कैलाश मानेकर, गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, भोपाल के अध्यक्ष विजय गौर, एमपीआरडीएस के डी.जी.एम. संजय वर्णवाल, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, सीहोर के महाप्रबंधक अनुराग वर्मा, भोपाल के महाप्रबंधक सत्येंद्र कुमार, मंडीदीप के महाप्रबंधक सिद्धार्थ खरे की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम को शोभायमान करेगी l
कार्यक्रम के आयोजक एवं एम-3 ग्रुप के अध्यक्ष दिनेश गर्ग एवं स्वर विंग द बैंड के विक्रमजीत सिंह (विक्की) ने बताया कि झीलों की नगरी भोपाल में होने वाले इस आलीशान म्यूज़िकल नाईट को सफल करने के लिये प्रोत्साहनकर्ता में सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप, मिडिया पार्टनर में जनसेवा टाइम्स, प्रतिष्ठान में होटल मधुरम बिजनेस (एमपी नगर), होटल केप टाउन (टी. टी. नगर), राधिका पैलेस (कोलार रोड), होटल प्रथमा (एम्स), राधिका इंटरप्राइजेज, प्रतीक सेल्स, एम. एस. इंटरप्राइजेज एवं आकार इंटरप्राइजेज के मार्गदर्शन में होने वाले इस कार्यक्रम में चैरिटेबल पास लेकर निर्धारित समय से पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर कार्यक्रम का आनंद प्राप्त करने का अनुरोध किया है l









