कांकेर के जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरा, 2 Naxali किए ढेर, महिला नक्सली का शव और हथियार बरामद

कांकेर 

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। सुरक्षा बल के जवानों ने दो नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए माओवादियों में एक महिला और एक पुरुष नक्सली बताया जा रहा है। फोर्स के जवानों ने शव और हथियार बरामद किया है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। अभी दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। बड़े नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर एंटी नक्सल ऑपरेशन लांच किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले के छोटेबेठिया इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। दो नक्सलियों का शव और हथियार बरामद किया गया है। एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की पहचान पहचान नहीं हो पाई है। मौत का आंकड़ा और बढ़ सकत है। कांकेर जिले के एसएसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया कि एनकाउंटर अभी जारी है। जवानों से जानकारी मिलने के बाद ही डिटेल बता पाएंगे।

तीन दिन पहले तीन नक्सली मारे गए थे

बता दें कि तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेडुमिल्ली जंगलों में ग्रेहाउंड्स फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें केंद्रीय समिति का सदस्य गजरला रवि उर्फ उदय, विशेष जोनल समिति (AOBSZC) की सदस्य वीआरएल चैतन्य उर्फ अरुणा और अंजू को मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराया था। रवि पर 40 लाख और अरुणा पर 25 लाख का इनाम था। सुरक्षा बलों ने मौके से दो AK-47 राइफलें और भारी मात्रा में नक्सली सामान जब्त किया था। इससे पहले अबूझमाड़ के जंगल में भी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेंट्रल कमेटी के मेंबर मारे गए थे।

मार्च-2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन

बता दें कि मार्च-2026 तक छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन तय की गई है। इसके बाद से लगातार सुरक्षा बल के जवानों बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं। जवानों को लगातार बड़ी सफलता भी मिल रही है, जिससे माओवादी संगठन में दहशत है। मुठभेड़ में मारे जाने के डर से नक्सली लगातार अपना ठिकाना भी बदल रहे हैं।

कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। एसपी के मुताबिक DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम को छोटे बेठिया इलाके के आमाटोला और कलपर के बीच जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसपर DRG और BSF की संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। मुठभेड़ वाला इलाका माड़ से सटा है। इस इलाके में जवानों ने सबसे ज्यादा नक्सलियों को नुकसान पहुंचाया है।

इसी इलाके में मारे गए थे 29 नक्सली

छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के ग्राम कलपर में 2024 में हुई मुठभेड़ के दौरान 29 नक्सली मारे गए थे, जिसमें कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल थे। पुलिस की सयुक्त टीम ने एक बार फिर इसी इलाके में ऑपरेशन लॉन्च किया है।

2 दिन पहले 3 बड़े नक्सली लीडर मारे

दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा पर मारेडपल्ली में हुई मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स फोर्स ने नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि, अरुणा समेत 3 बड़े कैडर्स को मार गिराया। गजरला 40 लाख का इनामी था।

वहीं एनकाउंटर में मारी गई अरुणा स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर SZCM थी और नक्सली लीडर चलपति की पत्नी है। इस पर 20 लाख का इनाम था। आंध्र के अल्लुरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

शाह का दावा- मार्च 2026 तक नक्सलियों का सफाया होगा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन मार्च 2026 तय की है। उन्होंने ये बात अगस्त 2024 में में बस्तर दौरे के दौरान कही थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि सरेंडर पॉलिसी, हमले और विकास के दम पर नक्सलियों को खत्म किया जाएगा।

शाह का यह दावा इसलिए भी मजबूत माना जा रहा है क्योंकि नक्सलियों के गढ़ फोर्सेस लगातार अभियान चला रही है। लगातार नक्सलियों का एनकाउंटर हो रहा है। इससे नक्सलियों के पैर उखड़ रहे हैं। फोर्स नक्सलियों की मांद में घुसकर उनसे टक्कर ले रही है।

25 लाख का इनामी कमांडर भास्कर ढेर

बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में चल रहे ऑपरेशन में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की ओर से तेलंगाना स्टेट कमेटी के टॉप नक्सली भास्कर के मारे जाने की खबर है. उस पर 25 लाख का ईनाम था. मौके से एक AK-47 रायफल भी बरामद की गई है. यह ऑपरेशन पिछले दो दिनों से जारी है, जिसमें अब तक दो नक्सली ढेर किए जा चुके हैं. जवानों ने बड़ी नक्सली पलटन को चारों ओर से घेर रखा है.

वहीं कांकेर जिले में BSF और जिला पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई में 5 लाख के इनामी नक्सली राजू नुरुटी को गिरफ्तार किया है. उसे बिनागुंडा के जंगलों से घेराबंदी कर पकड़ा गया. गिरफ्तार नक्सली छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है. दोनों कार्रवाइयों को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है.

यह 9 फरवरी के बाद इस इलाके में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है. पिछले 24 घंटे से डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं. खुफिया इनपुट के मुताबिक, जंगल में 25 से 30 हार्डकोर नक्सलियों का एक दस्ता घिरा हुआ है.

कोर इलाका अत्यंत घना और भौगोलिक रूप से बेहद कठिन है, जिसका फायदा उठाकर नक्सली छिपने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि सुरक्षा बलों ने इलाके की पूरी घेराबंदी कर ली है और आने वाले कुछ घंटों में बड़ी सफलता की उम्मीद जताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि माड़ में नक्सल चीफ वासव राजू के ठिकानों तक दस्तक देने के बाद अब बस्तर में नेशनल पार्क ही नक्सलियों का आखिरी गढ़ बचा है.माड़ के बाद अब नेशनल पार्क में भी सिलसिलेवार ढंग से तेलंगाना स्टेट कमेटी के शीर्ष नक्सलियों का सफाया हो रहा है.

admin

Related Posts

शिक्षक पात्रता परीक्षा में 26,171 अभ्यर्थी हो रहे शामिल, जैकेट और ब्लेजर प्रतिबंध

दुर्ग. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 01 फरवरी 2026 को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 का आयोजन दो पाली में किया जा रहा है। प्रथम पाली (प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापन…

चंडीगढ़ में बीजेपी-आप के बीच टक्कर, मेयर के लिए आज होगी वोटिंग

चंडीगढ़. शहर को आज दोपहर 12 बजे तक नया मेयर मिल जाएगा। भाजपा से सौरभ जोशी, आम आदमी पार्टी से योगेश ढींगरा और कांग्रेस से गुरप्रीत सिंह गाबी मैदान में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल

मैच फिक्सिंग ने मचाया हड़कंप, T20 वर्ल्ड कप से पहले ICC ने USA क्रिकेटर पर गिराई गाज

  • By admin
  • January 29, 2026
  • 1 views
मैच फिक्सिंग ने मचाया हड़कंप, T20 वर्ल्ड कप से पहले ICC ने USA क्रिकेटर पर गिराई गाज

शिवम की तूफानी पारी पर फिरा पानी, वाइजैग T20 में न्यूजीलैंड की जीत, 6 बल्लेबाजों वाले फैसले पर सूर्या की सफाई

  • By admin
  • January 29, 2026
  • 1 views
शिवम की तूफानी पारी पर फिरा पानी, वाइजैग T20 में न्यूजीलैंड की जीत, 6 बल्लेबाजों वाले फैसले पर सूर्या की सफाई

खिलाड़ी जीवन और मीडिया स्पॉटलाइट: ब्रेट ली से जुड़ी अफवाहों पर फैंस की प्रतिक्रियाएँ

  • By admin
  • January 29, 2026
  • 1 views
खिलाड़ी जीवन और मीडिया स्पॉटलाइट: ब्रेट ली से जुड़ी अफवाहों पर फैंस की प्रतिक्रियाएँ

वर्ल्ड कप की तैयारी तेज, आयुष बडोनी और प्रियांश आर्या को दो अहम मैचों में मौका

  • By admin
  • January 29, 2026
  • 0 views
वर्ल्ड कप की तैयारी तेज, आयुष बडोनी और प्रियांश आर्या को दो अहम मैचों में मौका

सुपरस्टार वापसी: सूर्यकुमार यादव टॉप-10 में, अभिषेक नंबर 1 की चौंकाने वाली स्थिरता

  • By admin
  • January 28, 2026
  • 3 views
सुपरस्टार वापसी: सूर्यकुमार यादव टॉप-10 में, अभिषेक नंबर 1 की चौंकाने वाली स्थिरता

आधी टीम पवेलियन लौटी, रिंकू सिंह 50 से चूके, अब शिवम दुबे पर टिकी भारत की उम्मीदें

  • By admin
  • January 28, 2026
  • 1 views
आधी टीम पवेलियन लौटी, रिंकू सिंह 50 से चूके, अब शिवम दुबे पर टिकी भारत की उम्मीदें