As soon as the second list of the Congress party comes, there is an uprising across the entire state.
Manish Trivedi
इसमें भोपाल की बैरसिया सीट, मुरैना की सुमावली, महू, सुमावली सीट और मंदसौर की मल्हारगढ़ सीट पर जबरदस्त विरोध हो रहा है.
सुमावली सीट से दावेदारी कर रहे अजब सिंह कुशवाहा ने कसम खा ली है कि जब तक जिले की छह सीटों पर कांग्रेस को हरा नहीं दूंगा, तब तक भोजन नहीं करूंगा. सुमावली से सिटिंग विधायक अजब सिंह कुशवाहा टिकट काट दिया गया तो उनके समर्थकों ने जमकर बवाल काटा.
महू से दावेदारी कर रहे अंतरसिंह दरबार को जैसे ही पता चला कि उन्हें टिकट नहीं मिला है उनकी आंखों में आंसू आ गए. महू के पूर्व विधायक रहे अंतरसिंह दरबार का नाम नहीं आया तो उनके समर्थकों ने विरोध जताया
मंदसौर के मल्हागढ़ में भी टिकट पाने वाले प्रत्याशी का जमकर विरोध हो रहा है. मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस ने परशुराम सिसोदिया को टिकट दिया. परशुराम सिसोदिया को टिकट मिला तो कांग्रेस के ही श्यामलाल जोकचंद खफा हो गए. श्यामलाल जोकचंद की मल्हारगढ़ क्षेत्र में अच्छी पकड़ है तो वहीं पिछले चुनाव में वे 3000 वोट से ही हारे थे, जबकि परशुराम सिसोदिया इनसे कही ज्यादा वोट यानी 10,000 से ज्यादा से हारे थे. कांग्रेस ने परशुराम सिसोदिया को टिकट दिया है तो वहीं भाजपा से जगदीश देवड़ा जो वित्त मंत्री रहे हैं.
भोपाल की बैरसिया कांग्रेस के राम भाई मेहर जोकि बैरसिया विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से टिकट की मांग कर रहे थे. आज बैरसिया से करीब 100 गाड़ियों के काफिले में अपने समर्थकों के साथ भोपाल में कमलनाथ के बंगले के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. जहां पर राम भाई के समर्थक सड़क में ही अपना मुंडन कराए और अपने कपड़े फाड़ते हुए कमलनाथ के बंगले के सामने धरने पर बैठ गए.
ग्वालियर विधानसभा में सुनील शर्मा को टिकट दिया तो क्षत्रिय नेताओं ने जमकर विरोध शुरू कर दिया. सुनील शर्मा को टिकट दिए जाने का विरोध हो रहा है. कांग्रेस पार्टी के क्षत्रिय नेताओं ने एकजुट होकर सुनील शर्मा के खिलाफ खोला मोर्चा.