Rajput Karni Seva burnt the effigy of Minister Purushottam Rupala
जबलपुर ! भाजपा सरकार में गुजरात के मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला जी ने छात्राणियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है नारी किसी भी समाज की हो नारी का सम्मान हमेशा होना चाहिए ऐसे मंत्रियों की कोई जरूरत नहीं है जो नारियों का सम्मान नहीं करते हैं एक तरफ मोदी जी नारी सम्मान की बात करते हैं और दूसरी तरफ उनके मंत्री अपशब्द भाषा छात्राणियों के खिलाफ करते हैं ऐसे मंत्री पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए लोक सभा सीट कटी जानी चाहिए गुजरात से मोदी जी से यही आग्रह है कि ऐसे सांसद की टिकट काट देनी चाहिए ऐसी जानकारी जो के नारी सम्मान के जगह उनके बारे में आप शब्द बातें करते है
सहारा समाचार जबलपुर से जीतेन्द्र सिंह श्रीवास्तव की प्रदेश अध्यक्ष से वार्तालाप , जबलपुर जिला अध्यक्ष संजू सिंह राजपूत. प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र सिंह. संभाग अध्यक्ष विशाल सिंह सोलंकी मीडिया से वार्ता करते हुए