Property of Harda blast accused confiscated, auction to be held after 30 days
- कलेक्टर बोले- पीड़ितों को दी जाएगी मदद
हरदा ! प्रदेश के हरदा में पटाखा विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी राजेश अग्रवाल की चल अचल संपत्ति कुर्क कर ली गई है. कुर्क संपत्ति की नीलामी के लिए कलेक्टर ने नोटिस जारी कर दिए हैं. आगामी 30 दिन के भीतर नीलामी की कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने 1 लाख 20 हजार किलोग्राम पटाखा सामग्री जब्त की है, उसे नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के मुख्य आरोपी राजेश उर्फ राजू अग्रवाल की तीन जगहों की संपत्ति प्रशासन ने कुर्क कर ली है. 30 दिन बाद संपत्ति की नीलामी होगी. राजेश और सोमेश अग्रवाल की हरदा, खिरकिया और हंडिया में जमीनें हैं. वहीं उनके पास कार और दुकानों समेत 18 करोड़ की संपत्ति है, जिसे कुर्क कर लिया गया है. वहीं दूसरे जिलों से भी संपत्ति की जानकारी मांगी गई है.
इस संबंध में कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि राजू अग्रवाल की पटाखा फैक्ट्री से 1 लाख 20 हजार किलो पटाखा सामग्री जब्त की गई, जिसकी बाजार में कीमत करोड़ रुपये है. इसे कोर्ट ने नष्ट करने की अनुमति दे दी है. एनजीटी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइनलाइन के अनुसार, विशेषज्ञों की देखरेख में प्रोटोकॉल के अनुसार इसे नष्ट किया जाएगा.