राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने श्रेष्ठ दिव्यांगजन सम्मान-2025 से किया था सम्मानित
भोपाल
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर इंदौर की दिव्यांगजन बेटी एवं पैरा एथलीट सुश्री पूजा गर्ग को “श्रेष्ठ दिव्यांगजन सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया था। उनके असाधारण सामाजिक योगदान और प्रेरणादायी प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त दिव्यांगजन कार्यालय, मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयुक्त दिव्यांगजन डॉ. अजय खेमरिया ने उन्हें एक दिन के लिए “आयुक्त दिव्यांगजन” के पद पर आसीन कर सम्मानित किया। यह पहल दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और उनके योगदान को मान्यता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।
उल्लेखनीय है कि सुश्री पूजा गर्ग ने समाज में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 4500 किलोमीटर की असाधारण यात्रा पूर्ण की। उन्होंने मध्यप्रदेश में इंदौर से लेकर सिक्किम के नाथुला दर्रे तक यह चुनौतीपूर्ण यात्रा कर न केवल भारत का परचम लहराया, बल्कि एक नया इतिहास भी रचा।









