Action has been taken against those involved in illegal activities in the Reethi area, particularly in the production of illicit alcohol.
Special Correspondent.
कटनी। वर्तमान मे अगामी विधान सभा चुनाव के चलते आचार सहिंता लागू है जिसके संबंध मे पुलिस अधिक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अवैध गांजा तस्करो, अवैध शराब माफियोओ, गुण्डा बादमाशो, वारंटियो की धरपकड करने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशत किया गया है, जो नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में अवैध कच्ची शराब बनाने वालो की धरपकड हेतु सयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था संयुक्त टीम द्वारा चौकी बिलहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करहैया में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले ठिकाने मे जाकर दबिश दी गई जो कुछ लोगो द्वारा कच्ची शराब बनाई जा रही थी जो पुलिस को आता देख मौके से भाग खडे हुए, शराब बनाने की सामग्री को जप्त किया गया मौके पर मुकेश वाशुदेवा निवासी करहिया के कब्जे से 60 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी बाद सयुक्त टीम द्वारा थाना रीठी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदुआ मे कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानो पर दबिश देकर कार्यवाही की गयी । सयुक्त टीम द्वारा अवैध ठिकानो से करीबन 50 क्विंटल कीमत करीबन 5 लाख रुपये का अवैध महुआ लाहान नष्ट किया गया।
विशेष भूमिका:- थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मधु पटैल, थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव, थाना प्रभारी एन.के.जे उप निरीक्षक नीरज दुबे, चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उपनिरीक्षक हरवचन सिंह, चौकी प्रभारी झिझरी उपनिरीक्षक महेन्द्र जायसवाल, उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी बिलहरी सउनि गोपाल विश्वकर्मा सभी थाना प्रभारी के हमराही स्टॉफ की उक्त कार्यावाही मे विशेष भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक जिला कटनी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा सयुक्त पुलिस टीम को प्रशंसा की है ।