Lokayukta of Ujjain caught a lineman and a meter reader taking a bribe of five thousand rupees.
Manish Trivedi – Sahara Samachaar
आगर-मालवा:- उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने आगर-मालवा लाइन मैन और मीटर रीडर पांच हजार की घूस लेते दबोचा. बिजली कंपनी के लाइनमैन और मीटर रीडर को 5 हजार की रिश्वत के प्रकरण में लोकायुक्त ने दबोचा. दरबारसिंह सौंधिया निवासी बरखेड़ा ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उनकी कृषि भूमि पर मोटर चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन के लिए दो महीने पहले आवेदन दिया था, लेकिन कनेक्शन नहीं मिला। गुराडिय़ा उपकेंद्र के लाइनमैन रामधीन अहिरवार और मीटर रीडर करण सिंह गुर्जर ने 11000 रुपए मांगे। लाइनमैन की मौजूदगी में गुर्जर ने जैसे ही 5000 लिए लोकायुक्त ने दोनों को पकड़ लिया।