‘महिलाओं के मायके जैसा है, यहां बेझिझक रखें अपनी बात’, राजस्थान-उदयपुर में राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने की जनसुनवाई

जयपुर।

महिलाओं से जुड़ी शिकायतों की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित कर राहत देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से प्रारंभ किए गए महिला आयोग आपके द्वार अभियान के तहत सोमवार को उदयपुर में महिला आयोग की ओर से संभाग स्तरीय जनसुनवाई रखी गई।

इसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया के. रहाटकर ने तसल्ली से महिलाओं की परिवेदनाएं सुनी और हाथों-हाथ मौजूद अधिकारियों को त्वरित राहत देने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, महिला आयोग के संयुक्त सचिव अशोली चलाई, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, राजसमंद एसपी सुधीर जोशी आदि भी उपस्थित रहे।

महिला आयोग पहुंचा है आपके द्वार —
जिला परिषद सभागार में आयोजित जनसुनवाई के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रहाटकर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्र की महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर दिल्ली तक नहीं पहुंच पाती हैं, इसलिए आयोग ने उन तक पहुंचकर उनकी परिवेदनाओं को समझ कर राहत देने के लिए विशेष अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि आयोग महिलाओं के मायके जैसा है। महिलाएं जिस तरह से अपने मायके में जाकर अपनी पीड़ा खुलकर बता सकती हैं, ऐसे ही आयोग में भी अपनी बात बेझिझक रखें, ताकि उसके समाधान की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से लें तथा उन्हें प्राथमिकता देते हुए त्वरित राहत प्रदान करें। महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रहाटकर ने जनसुनवाई के दौरान आयोग में पूर्व से पंजीकृत संभाग के विभिन्न जिलों के तकरीबन 50 प्रकरणों के साथ ही सोमवार को जनसुनवाई में पूर्व में रजिस्टर्ड 45 प्रकरणों तथा नवीन दर्ज 50 प्रकरणों की सुनवाई की। लगभग साढ़े तीन घंटों तक चली इस सुनवाई में श्रीमती रहाटकर ने पूरी संवेदनशीलता के साथएक-एक प्रकरण में महिलाओं की पीड़ा को तसल्ली से सुना। अधिकांश प्रकरण पति-पत्नी अथवा पारिवारिक विवादों से जुड़े हुए रहे। आयोग अध्यक्ष ने प्रकरण से जुड़ी पत्रावलियों का अवलोकन किया तथा संबंधित जांच अधिकारी से प्रगति रिपोर्ट जानी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए भी निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान कई महिलाएं अपनी पीड़ा बताते-बताते भावुक हुई तो श्रीमती रहाटकर ने उन्हें ढाढ़स बंधाया और आश्वस्त किया कि महिला आयोग पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी परिवेदनाओं का समाधान करेगा।

महिला परामर्श केंद्रों पर हो समझाइश —
जनसुनवाई के दौरान महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महिला परामर्श केंद्रों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आयोग के समक्ष अधिकांश पारिवारिक विवादों के प्रकरण आते हैं। ऐसे में बेहतर यही है कि महिला परामर्श केंद्र अथवा विधिक सेवा प्राधिकरण के निःशुल्क विधिक सहायता सेल में इन प्रकरणों की काउंसलिंग की जाए, ताकि पुलिस पर भी ऐसे प्रकरणों का दबाव नहीं रहे। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे श्री शर्मा ने वृत्त स्तर पर निःशुल्क विधिक परामर्श सेवा उपलब्ध होने की जानकारी दी। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल और एसपी योगेश गोयल ने अवगत कराया कि प्रत्येक थाना स्तर पर महिला परामर्श केंद्र हैं जहां ऐसे प्रकरणों की काउंसलिंग की जाती है। साथ ही वन स्टॉप सखी सेंटर भी है, इसमें भी पीड़ित महिलाओं ने सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। जनसुनवाई के दौरान जिला परिषद सीईओ हेमेंद्र नागर, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, एडीएम सिटी वारसिंह, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास संजय जोशी, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, परिवादी महिलाएं आदि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती रहाटकर 14 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में संभाग स्तरीय बैठक लेंगी। इसमें उदयपुर संभाग के जिलों के प्रिवेंटिंग ऑफ सेक्सुअल हेरेसमेंट एक्ट के प्रकरणों से संबंधित अधिकारीगण, जांच समिति व स्थानीय समिति के सदस्यगण, जनप्रतिनिधिगण व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

admin

Related Posts

वाहन नए रूट पर शिफ्ट, राजस्थान-जयपुर में टैंकर हादसे वाला मार्ग मरम्मत और सफाई के लिए बंद

जयपुर। राजधानी जयपुर में पिछले साल भांकरोटा में एलपीजी टैंकर हादसे वाले डीपीएस कट को आज से पूरी तरह बंद कर दिया गया है। अब विकल्प के तौर पर अजमेर…

गुस्साए लोग धरने पर बैठे, राजस्थान-केकरी में होर्डिंग पर उतरे करंट से महिला की मौत

केकड़ी. केकड़ी क्षेत्र में सावर थाना क्षेत्र के गांव आलोली में ग्राम पंचायत भवन की चारदीवारी पर बड़ा फ्लैक्स लगाया है। इसके ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल

स्वियातेक आसान जीत से ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में

  • By admin
  • January 18, 2025
  • 0 views
स्वियातेक आसान जीत से ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में

एसए 20 : किंग्समीड में जीत की राह पर लौटे सनराइजर्स ईस्टर्न केप

  • By admin
  • January 18, 2025
  • 0 views
एसए 20 : किंग्समीड में जीत की राह पर लौटे सनराइजर्स ईस्टर्न केप

मशहूर बैडमिंटन कोच अरुण ने राष्ट्रीय टीम छोड़ी, अपनी अकादमी खोलेंगे

  • By admin
  • January 18, 2025
  • 0 views
मशहूर बैडमिंटन कोच अरुण ने राष्ट्रीय टीम छोड़ी, अपनी अकादमी खोलेंगे

बालाजी-वरेला की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर

  • By admin
  • January 18, 2025
  • 0 views
बालाजी-वरेला की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर