Heartfelt congratulations on the 66th Foundation Day of the Council, dear dear people.
अखिल भारतीय पंचायत पंचायत परिषद { All India Panchayat Parishad} का 66वाँ स्थापना दिवस है।12अप्रैल 1958 में परिषद की स्थापना देव घर जसीडीह में तत्कालीन बिहार सम्प्रति झारखंड में हुई थी।आज परिषद के 66 बसंत पूर्ण हुए। महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के स्वप्नों को साकार करने के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद ने 7.5लाख गाँवों के गण राज्य की स्थापना के लिए अनवरत संघर्ष किया और सफलताएँ प्राप्त की हैं। त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक अधिकार तो मिले लेकिन अभी वह अधिकार आधे -अधूरे हैं।अभी संघर्ष शेष है।
अमर शहीद बलवंत राय मेहता ,लोकनायक जय प्रकाश नारायण के द्वारा स्थापित परंपराओं एवं मापदंडों ,पदचिन्हों पर चलने के लिए हम लोग संकल्प बद्ध हैं। देश के 22 प्रदेशों में परिषद से सम्बद्ध प्रदेश / राज्य पंचायत परिषदें , त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाएँ देश में तीसरी सरकार पंचायती राज की स्थापना करने के लिए प्रयत्न शील हैं।इस अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं पंचायती राज प्रेमियों तथा परिषद कार्य समिति , महा समिति के मा० सदस्यों , मा०पदाधिकारियों एवं कर्तव्य निष्ठ कर्मचारियों को परिषद एवं बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन की ओर से अनंत हार्दिक बधाई देता हूँ।
वर्तमान में अखिल भारतीय
पंचायत परिषद की स्थिति पर मात्र इतना ही कहूँगा-
बहुत कुछ किया है और बहुत कुछ करना बाक़ी है।
पंचायती राज क़ायम हो , यही अरमान बाक़ी है।
चलो इस बे वफ़ा दुनिया में फिर से वफ़ा ढूँढें।
ज़माना ढूँढ न पाया जिसे हम वो ख़ुदा ढूँढें॥
मंज़िल मिले न मिले इसका ग़म नहीं।
मंज़िल की जुस्तजू में मेरा कारवाँ तो है।
जयपंचायती राज
शीतला शंकर विजय मिश्र
मुख्य महामंत्री
अखिल भारतीय पंचायत परिषद
एवं
न्यासी सचिव
बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन