Former BJP councilor Guddu Ratnakar threatening policeman
ग्वालियर ! उपनगर ग्वालियर में अवैध शराब बिकने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर के बीच विवाद में नया मोड़ आ गया है। एक वीडियो सामने आया है,जिसमें पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर पुलिसकर्मियों को खुली धमकी दे रहे हैं।
उपनगर ग्वालियर में अवैध शराब बिकने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर के बीच विवाद में नया मोड़ आ गया है। एक वीडियो सामने आया है,जिसमें पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर पुलिसकर्मियों को खुली धमकी दे रहे हैं। वह पुलिसकर्मियों को दो कौड़ी का बोलकर जूते मारने की धमकी दे रहे हैं। एक युवती को आगे कर बोल रहे है- जो मैं बोलूं, वहीं बताना। बोलना इस सिपाही ने सीने पर हाथ मारा। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिसकर्मी खुलकर अपना दर्द बता रहे हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है- यहां एक नाबालिग को शराब बेचते पकड़ लिया था, धरपकड़ में वह गिर गया था। इसी दौरान पूर्व पार्षद अपने साथियों के साथ उसे छुड़ाने आ गए और यहां उन्हें धमकाया। एक सिपाही का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। पूर्व पार्षद भाजपा से जुड़े हैं। फिलहाल इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है- पूरी घटना की जांच चल रही है। वीडियो के अंश: इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है। इसमें पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर पुलिसकर्मियों को धमकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पूर्व पार्षद पहले एक युवती से कहते हैं- मैं जैसा बोलूंगा तू वैसा कहेगी। बोल सीने पर हाथ रखा, फिर सिपाही की तरफ इशारा कर कहते हैं- इसने सीने पर हाथ रखा। पुलिसकर्मी से कहते हैं- दौ कौड़ी के पुलिस वाले, फिर पुलिसकर्मी को जूते मारने की बात कहते हैं। जब सिपाही रोकता है तो पीछे से वीडियो बना रहे दूसरे सिपाही का पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर मोबाइल छीन लेते हैं।
गुड्डू रत्नाकर, पूर्व पार्षद
मुझे वीडियो और पुलिसकर्मी को जूते मारने वाली बात के बारे में कुछ नहीं पता है। मुझे तो ऐसा बताया गया था, वहां पुलिसकर्मी किसी को पीट रहे थे। तब गुड्डू वहां बीचबचाव करने गए थे। मैं वीडियो के बारे में पता लगाता हूं। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट कह सकूंगा।