The Deputy Tehsildar, in response to the businessman’s complaint, removed the unauthorized encroachment.
मामला शिवाजी मार्केट में अवैध अतिक्रमण का.
The matter involves unauthorized encroachment in Shivaji Market.
आमला। नगर के जनपद चौक स्थित शिवाजी कमलेक्स से सटी सरकारी भूमि पर स्थाई टीन शेड रख व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था । किए गए अवैध अतिक्रमण से शिवाजी मार्केट के व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । जिस बात की शिकायत व्यापारी मंगलेश कामतकार ने तहसीलदार आमला को कर बताया में आमला निवासी हूं एवं जपनद पंचायत द्वारा आबंटीत दुकान में अपना व्यवसाय संचालित करता आ रहा हूं मेरी छत्रपति शिवाजी काम्पेलेक्स में हार्डवेयर की दुकान है। दुकान करीब 6 सालो से संचालीत है। 2. किसी व्यक्ति द्वारा रात्रि 12 से 1 बजे के बिज में दिनांक 13/12/2023 को आवेदक की दुकान के सामने एक पक्का टिन सेड लाकर रख दिया गया है, जिसेसे अपनी दुकान लगाने में परेशानी हो रही है। प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेकर बुधवार नायब तहसीलदार आमला एस. बी. समेलिक ने राजस्व अमले एवं नगर पालिका आमला के संयुक्त दल द्वारा मौके पर पहोंच अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। मिली जानकारी अनुसार तहसीलदार ने मौके पर शिकायत कर्ता एवं अन्य व्यापारियों के समक्ष पंचनामा बना ठेला जप्ती की कार्यवाही की ।