During a vehicle check by the police, one lakh forty-five thousand four hundred fifty rupees were confiscated.
शरद धानेश्वर
बालाघाट, पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एवं आदर्श आचार संहिता के पालन में जिला बालाघाट में कुल 15 अंतर्राज्यीय बॉर्डर नाका एवं 9 अंतर्जिला बॉर्डर नाका पर SST/FST द्वारा निरंतर रूप से सघन चेकिंग की जा रही है इसी क्रम में 6/11/2023 दिन सोमवार को थाना चागोंटोला की टीम एवं FST परसवाड़ा के द्वारा वाहन चैंकिंग के दौरान क्रमांक MP 22LO 0949 के चालक से 1,40,450(एक लाख चालीस हजार चार सौ पचास रुपए) नगद पाए जाने पर FST परसवाड़ा द्वारा विधिवत नगदी जप्त का कार्रवाई की गई है वही अभी तक बालाघाट पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात 47,72,327 रुपए नगद जब्त किए गए हैं।