Amla Warriors became, Royal XI lost, lost and won, Young Warriors defeated Multai
- समाज सेवी आराधना मालवीय , नपा अध्यक्ष नितिन गाड़रे के हस्ते हुआ पुरुस्कार वितरण ।
- खेल के प्रति जागरूकता लाने दिया संदेश ।
- रोमांचकारी मुकाबला देखने दर्शकों का उमड़ा हुजूम ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । टीम रॉयल इलेवन के तत्वावधान में अध्यक्ष सुषमा महिला जनकल्याण समिति आमला आराधना मालवीय , नगर पालिका अध्यक्ष आमला नितिन गाडरे के सौजन्य से रेल्वे दवाखाने के सामने स्थित रेल्वे खेल मैदान में दो दिवसीय खो, खो खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आयोजित किया गया था ।
आयोजित दो दिवसीय खो, खो खेल प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लेकर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर आयोजन को सफल बनाया ।
शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आमला वारियर्स एवं यंग वारियर्स मुलताई के बीच खेला गया । दोनों टीमों के बीच खेले गए रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में आमला वारियर्स टीम के कप्तान चेतन धुर्वे एवं यंग वारियर्स टीम मुलताई के कप्तान सिद्धार्थ धुर्वे की अगुवाई में दोनो टीम के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन कर मौजूदा दर्शको का मनोरंजन किया ।
संघर्ष पूर्ण मुकाबले में आमला वारियर्स ने जीत दर्ज कर यंग वारियर्स मुलताई को परास्त कर रॉयल इलेवन प्रतियोगिता अपने नाम की विजेता एवं उप विजेता टीम को समिति अध्यक्ष आराधना मालवीय एवं नपा अध्यक्ष नितिन गाड़रे के हस्ते पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आमला तियोगिता के फाइनल मुकाबले में गणमान्य अतिथि बतौर खेल और युवा कल्याण केंद्र विभाग से रामनारायण शुक्ला, बीएमओ डॉक्टर अशोक नरवरे , एएसआई गंभीर रघुवंशी , संजय शुक्ला,संदीप सोलंकी , हर्ष राठौर,सतीश मीना, , धोटेजी , आरती नागले सोशल वर्कर नर्मदपुरम सें मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे ।
विजेता टीम को प्रथम पुरुस्कार 7500 रुपए एवं ट्राफी आराधना मालवीय अध्यक्ष सुषमा महिला जन कल्याण समिति आमला एवं दूसरा पुरुस्कार 3,500 नितिन गाडरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आमला जिला बैतूल मध्य प्रदेश तथा 5100 विजेता को तथा 2100 उपविजेता को राशि दीपक बंदेवार राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी,एसटी,एससी संयुक्त मोर्चा भारत,आलोक कुमार बामने जी ,प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी एसटी एससी संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश
श्रीमती कल्पना मालवीय के सौजन्य से विजेता टीम को दी गई । नगर की खेल प्रेमी जनता ने आयोजित खो, खो प्रतियोगिता में पहुंच आयोजन को सफल बनाया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मैच रैफरी हरी भाऊ झरबड़े, अपने मुखार बिंद से मैच का आखों देखा हाल सुनाने वाले एंकर सर अशोक झा, नीरज यादव, राकेश धामोडे, सतीश मीना जी , दिलीप ढोमने, किशोर माथनकर , मनोज देशमुख , प्रदीप कोका टे , चंदन मानू , लिखीराम साहू , रोहित हारोड़े , कुणाल ,आदि सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा । प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजन समिति द्वारा इस आयोजन से एक संदेश भी दिया गया कि खेलकुद व्यक्ति को स्वस्थ और फिट रखने के साथ-साथ, उसके स्वरूप को और बेहतर बनाने तथा शीघ्र निर्णय लेने की दिशा में उनकी मदद करता हैं। इसलिए, हर किसी को खेल के महत्व को समझना चाहिए। युवाओं को खेलों में भाग लेने के साथ-साथ इसे अपने करियर के रूप में चुनना चाहिए। खेल मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उन्हें इससे किसी भी कीमत पर अलग नहीं किया जाना चाहिए ।