The newly appointed priest Mohit Pandey of Ayodhya filed an FIR against the Gwalior Rural Brahmin Association.
सुभाष पांडेय
ग्वालियर ! ग्वालियर ग्रामीण ब्राह्मण महासभा ने सोशल मीडिया पर अयोध्या के नवनियुक्त पुजारी मोहित पांडे की अश्लील और फेक तस्वीर शेयर करने पर पुलिस प्रशासन को आवेदन सौंपा है !
और राम गोविंद बघेल एवं कन्हैयालाल गर्ग के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। दरअसल पिछले दिनों ही सरकार ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के नवनियुक्त पुजारी मोहित पांडे को नियुक्त किया है
लेकिन कुछ लोगों ने उनकी एक युवती के साथ अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कीं। जिन्हें पुलिस ने फेक करार देते हुए अहमदाबाद के कांग्रेस से जुड़े हितेंद्र पिथाड़िया को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर जारी यह अश्लील तस्वीरें ग्वालियर में भी कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। इस पर ब्राह्मण समाज ने आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने ब्राह्मण समाज को आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में न्यायोचित कार्रवाई करेंगे।