दिलावर की केमिस्ट बेटी का ड्रग नेटवर्क: पिता की दो पत्नियां, 25 साल की पत्नी और पति याकूब मोस्ट वांटेड

रतलाम 

 रतलाम जिले में पकड़ी गई एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, सामने आया है कि दिलावर खान यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर का करीबी है। वह कई बार उनके घर पर मिलने पहुंचा है। वह सांसद की पार्टी का सदस्य है।

जावरा से चुनाव लड़ चुका है दिलावर

 रतलाम जिले में पकड़ी गई एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, सामने आया है कि दिलावर खान यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर का करीबी है। वह कई बार उनके घर पर मिलने पहुंचा है। वह सांसद की पार्टी का सदस्य है।

जावरा से चुनाव लड़ चुका है दिलावर

बता दें कि आरोपी दिलावर पठान जावरा से सांसद चंद्रशेखर की पार्टी का सदस्य है। आरोपी दिलावर पठान 2023 में जावरा से भी विधान सभा चुनाव लड़ चुका है।

जांच में सामने आया है कि दिलावर खान की बेटी बखमीना पति याकूब खान केमेस्ट्री की छात्रा रही है। पुलिस के अनुसार एमडी ड्रग बनाने के फॉर्मूले की मास्टरमाइंड वही है। ड्रग निर्माण से लेकर पूरे अवैध कारोबार में उसकी अहम भूमिका बताई जा रही है, जिसमें उसके पति और पिता भी शामिल थे।

बताया गया है कि बखमीना राजस्थान के देवलजी में भी अपने पति के एमडी ड्रग के नेटवर्क को संभालती थी। उसका पति याकूब खान गुजरात पुलिस का मोस्ट वांटेड फरार आरोपी बताया जा रहा है, जो लंबे समय से अपने ससुराल चिकलाना में छिपकर रह रहा था। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान उसे घर से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सभी आरोपियों को आज (17 जनवरी) को कोर्ट में पेश करेगी। आरोपियों का पुलिस रिमांड मांगा जाएगा, ताकि इनसे आगे की पूछताछ हो सके। इनके लिंक कहां-कहां तक हैं, पुलिस ये पता करने की कोशिश करेगी।

बता दें पुलिस ने गुरुवार (15 जनवरी) देर रात फैक्ट्री में छापा मारकर करीब दस करोड़ कीमती करीब 11 किलो एमडी ड्रग्स बरामद किया था।

जानिए दिलावर खान ने कैसे खुद को बचाने की प्लानिंग कर रखी थी…?

मकान के बाहर दो अलग-अलग नेम प्लेट दिलावर खान ने अपने मकान के बाहर दो अलग-अलग नेम प्लेट लगा रखी थीं। एक नेम प्लेट में उसने अपने नाम के साथ जय भीम, जय भारत लिखते हुए खुद को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज का संभाग अध्यक्ष बताया रखा था। वहीं दूसरी नेम प्लेट में उसने खुद को पत्रकार लिखा था।

मकान में 4 अलग-अलग एंट्री और एग्जिट मकान को इस तरह तैयार किया गया था कि उसमें चार अलग-अलग प्रवेश और निकासी के रास्ते थे। हर रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे लगाए, ताकि आने-जाने वालों पर लगातार नजर रखी जा सके।

ग्रामीणों को पहले से ही जानकारी थी कि दिलावर खान अनैतिक गतिविधियों में लिप्त है, लेकिन उसका इतना भय था कि कोई खुलकर विरोध या शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। पुलिस की कार्रवाई के दौरान जब परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया जा रहा था, तब गांव में लोगों ने जय-जय श्रीराम के नारे लगाए।

रात ढाई बजे दबिश, महिलाओं ने किया विरोध पुलिस ने गुरुवार रात करीब ढाई बजे मकान की दीवारों पर सीढ़ी लगाकर अंदर प्रवेश किया। इस दौरान घर की महिलाओं ने विरोध किया और पुलिस के साथ झूमाझटकी तक की स्थिति बन गई। पुलिस ने इस मामले में दिलावर खान समेत उसकी पत्नी, बेटे, बहू और नौकर सहित कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया है। सभी के खिलाफ एमडी ड्रग निर्माण और अवैध गतिविधियों से जुड़े आरोपों की जांच जारी है।

पुलिस वर्दी और राइफल और आर्मी की आईडी मिली पुलिस की दबिश के दौरान दिलावर के घर से पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई, जिस पर दो स्टार लगे हुए हैं। इसके अलावा इंडियन आर्मी राइफल से संबंधित एक आईडी कार्ड भी मिला है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये वर्दी और पहचान पत्र किसके हैं और इन्हें किस मकसद से रखा गया था।

ड्रग पाउडर को लिक्विड में मिलाकर नष्ट करने की कोशिश पुलिस ने बताया कि जब रात में मकान पर दबिश दी गई, उस वक्त एमडी ड्रग बनाने का काम चल रहा था। पुलिस को देखकर आरोपियों ने ड्रग पाउडर को लिक्विड में मिलाकर नष्ट करने की कोशिश की, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। हालांकि पुलिस ने मौके से उस लिक्विड को भी जब्त कर लिया है। उसकी जांच कराई जा रही है।

1985-86 में दिलावर खान हत्या भी कर चुका है गांव के लोगों व पुलिस की मानें तो दिलावर के खिलाफ पूर्व से कई आपराधिक केस दर्ज है। हालांकि कई मामले में वह बरी हो चुका है। 1985-86 में दिलावर गांव के वरिष्ठ रुघनाथ धाकड़ की हत्या भी कर चुका है। परिवार की भी गांव में दबंगई है। पुलिस ने जिन 16 लोगों को आरोपी बनाया है उनमें सभी घर के सदस्य हैं।

गांववाले बोले- दिलावर शुरू से आपराधिक प्रवृत्ति का चिकलाना के सरपंच प्रतिनिधि गड्‌डू सिंह चंद्रावत बताते है कि दिलावर खान शुरू से आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है। वह जुआ-सट्‌टा, समेत कई गतिविधियों में शामिल रहा। 2023 में गांव में भगवान देवनारायण के जुलूस को मस्जिद के बाहर से निकलने के दौरान इसने और इसके भतीजे इमरान ने रोका था। पत्थरबाजी भी की थी।

ब्याज पर रकम देकर कई लोगों की जमीनें हड़प रखी हैं गड्‌डू सिंह चंद्रावत कहते हैं, गांव में दिलावर का खौफ था। ब्याज से पैसा चलाता था। दस से 20 गुना वसूलने समेत कई लोगों की जमीनें हड़प रखी हैं। इसमें पूरा परिवार शामिल है। एक बार पंचायत की ओर से इसे नोटिस दिया गया था। तब मेरे ऊपर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।

पुलिस ने कार्रवाई की है तो गांव के लोग खुशी मना रहे हैं। इससे प्रताड़ित होकर 10 से 20 लोग गांव छोड़कर भी जा चुके हैं। बड़ी-बड़ी गाड़ियां इसके यहां आती हैं।

पहली पत्नी की उम्र 62 साल, दूसरी 25 साल की मुख्य आरोपी दिलावर खान (65) ने साल 2023 में जावरा विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ा था। दिलावर की दो शादियां सामने आई हैं। उसकी पहली पत्नी की उम्र करीब 62 साल बताई जा रही है, जबकि दूसरी पत्नी महज 25 साल की है।

दूसरी पत्नी से उसका एक साल का बेटा भी है। गांव वालों को दोनों शादियों की जानकारी थी, लेकिन डर के कारण कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं था। पुलिस जांच में दोनों पत्नियों के सामने आने के बाद उन्हें भी आरोपी बनाया गया है।

admin

Related Posts

टेटवाल का संदेश: नौकरी के लिए डिग्री ही नहीं, काम का अनुभव और कौशल भी अहम

डिग्री के साथ व्यवहारिक कौशल और कार्य स्थल का अनुभव जरूरी:राज्यमंत्री  टेटवाल फिक्की सेंट्रल इंडिया एड स्किल्स समिट में प्रशिक्षण संस्थानों के ट्रेनर्स एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की सक्रिय…

युवती से बदला लेने की घिनौनी कोशिश, एडिटेड न्यूड फोटो फैलाने वाला सिविल इंजीनियर गिरफ्तार

इंदौर   इंदौर क्राइम ब्रांच ने सिविल इंजीनियर व डाटा एनालिस्ट का काम करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. वह सनकी आशिक की तरह गंदी हरकतें कर रहा था. उसने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल

मैदान से पहले मंदिर: पद्मनाभस्वामी के दर पर झुके भारतीय खिलाड़ी, सूर्यकुमार ने की पूजा

  • By admin
  • January 30, 2026
  • 0 views
मैदान से पहले मंदिर: पद्मनाभस्वामी के दर पर झुके भारतीय खिलाड़ी, सूर्यकुमार ने की पूजा

कार्लोस अल्कारेज ने ज्वेरेव को ध्वस्त किया, ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रचा

  • By admin
  • January 30, 2026
  • 0 views
कार्लोस अल्कारेज ने ज्वेरेव को ध्वस्त किया, ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रचा

4 ICC खिताबों का चैंपियन: मिचेल स्टार्क की रफ्तार, रिकॉर्ड्स और विश्व क्रिकेट में दबदबे की कहानी

  • By admin
  • January 30, 2026
  • 0 views
4 ICC खिताबों का चैंपियन: मिचेल स्टार्क की रफ्तार, रिकॉर्ड्स और विश्व क्रिकेट में दबदबे की कहानी

विवाद के बीच श्रीलंका ने साफ की स्थिति, कहा– पड़ोसी देशों से रिश्ते मजबूत

  • By admin
  • January 30, 2026
  • 0 views
विवाद के बीच श्रीलंका ने साफ की स्थिति, कहा– पड़ोसी देशों से रिश्ते मजबूत

कप्तानी हटने के बाद बाबर आजम की बैटिंग पोजिशन भी बदली, तीसरे नंबर पर सलमान का दबदबा

  • By admin
  • January 30, 2026
  • 0 views
कप्तानी हटने के बाद बाबर आजम की बैटिंग पोजिशन भी बदली, तीसरे नंबर पर सलमान का दबदबा

सैमसन के पास खुद को साबित करने का अंतिम मौका, क्या टीम इंडिया में लौटेंगे ईशान और अक्षर?

  • By admin
  • January 30, 2026
  • 1 views
सैमसन के पास खुद को साबित करने का अंतिम मौका, क्या टीम इंडिया में लौटेंगे ईशान और अक्षर?