माध्यमिक तथा प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2024 के दस्तावेज अपलोड की सूचना
लोक शिक्षण संचालनालय ने सूचना जारी की
भोपाल
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक विषय खेल, गायन, वादन तथा प्राथमिक शिक्षक खेल, गायन, वादन, नृत्य चयन परीक्षा वर्ष 2024 के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने सूचना जारी की है। सूचना में बताया गया है कि परीक्षा परिणाम के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों में से जिन अभ्यर्थियों ने अब तक दस्तावेज अपलोड नहीं किये हैं अथवा उनका नाम पोर्टल trc.mponline.gov.in पर दस्तावेज सत्यापन के लिये समय-सारणी की सूची में नहीं है।
उक्त शिक्षक 16 एवं 17 दिसम्बर 2025 को पोर्टल trc.mponline.gov.in पर प्रोफाइल पंजीयन कर दस्तावेज अपलोड करने के लिये कहा गया है। अभ्यर्थी 18 दिसम्बर 2025 को उनके द्वारा चयनित जिलों में दस्तावेज सत्यापन के लिये उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी पोर्टल trc.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।









