परमाणु धमाकों में भी जिंदा रहने वाले कॉकरोच, इनके खत्म होने की सच्चाई जानकर दहल जाएगी रूह

नई दिल्‍ली.

दुनिया की अधिकांश आबादी कॉकरोच को सिर्फ गंदगी और डर से जोड़कर देखती है. रसोई में अचानक भागते हुए दिखाई देना, खाने में घुस जाना या अलमारी में छिपे मिल जाना. ऐसे में अगर कोई कह दे कि धरती से कॉकरोच का नामोनिशान मिट जाए तो जीवन और भी आसान हो जाएगा. ज्यादातर लोग इस विचार से सहमत भी दिखेंगे लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है. वैज्ञानिक रिसर्च बताती है कि कॉकरोच का गायब होना सिर्फ घरों की सफाई का सवाल नहीं बल्कि पूरी धरती के इको-सिस्‍टम के लिए एक गंभीर चेतावनी होगी. जंगलों की उपज, मिट्टी की गुणवत्ता, खाद्य सीरीज का संतुलन, छोटे जीव-जंतुओं का अस्तित्व. सभी पर गहरी चोट पहुंचेगी.

PNAS यानी प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस में प्रकाशित एक अध्ययन बताता है कि कॉकरोच के अदर मौजूद ब्लाटाबैक्टीरियम नामक बैक्टीरिया नाइट्रोजन को री-साइकिल कर आवश्यक पोषक तत्वों में बदलता है. यही वजह है कि कॉकरोच बेहद कठिन वातावरण में भी जीवित रहते हैं और उन्हीं जगहों पर इको-सिस्‍टम में संतुलन बनाए रखते हैं, जहां अन्य कीट जीवित नहीं रह सकते. अगर यह प्रजाति खत्म हो जाए तो अनेक प्राकृतिक प्रक्रियाएं रुक जाएंगी, जिनका असर इंसानी जीवन तक पहुंचेगा.

एटम बम गिरा तो कुछ नहीं बचा, सिवाय एक जीव के

जंगलों की क्लीनिंग मशीन
कॉकरोच का एक बड़ा हिस्सा घरों में नहीं बल्कि घने जंगलों में बसता है. वे गिरे हुए पेड़ों, पत्तों, सड़े हुए पौधों और लकड़ी को चबाकर छोटे-छोटे कणों में बदलते हैं. यही प्रक्रिया जंगल की मिट्टी में नाइट्रोजन और अन्य पोषक तत्व वापस भेजती है. अगर कॉकरोच गायब हो जाएं तो जंगल की जमीन पर जैविक कचरे की परतें जमा हो जाएंगी. डिसोल्यूशन यानी विघटन की गति धीमी पड़ जाएगी और मिट्टी की उर्वरता घटने लगेगी. धीरे-धीरे पेड़ों की वृद्धि कमजोर होगी और पूरी वन-व्यवस्था थकान महसूस करने लगेगी.

असंख्य जीवों के आहार का आधार
एक छोटा सा कीट गायब हो जाए, तो लगता है फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन पारिस्थितिकी तंत्र इन्हीं छोटे-छोटे हिस्सों से टिके होते हैं. छिपकलियां, मेंढक, पक्षी, छोटे स्तनधारी और कई कीट कॉकरोच पर निर्भर रहते हैं. वे एक भरोसेमंद और एक निरंतर उपलब्ध भोजन है. यदि वे अचानक गायब हो जाएं तो—
• शिकारियों को वैकल्पिक भोजन ढूंढना पड़ेगा,
• प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी,
• कई छोटे जीव भूख से मरने लगेंगे,
• और खाद्य सीरीज में ‘डोमिनो इफेक्ट’ शुरू हो जाएगा.

नाइट्रोजन फैक्ट्री
यदि यह प्रजाति खत्म हो जाए, तो कई पारिस्थितिक निच खाली रह जाएंगे और विविधता में भारी गिरावट आएगी. कॉकरोच के शरीर में मौजूद Blattabacterium बैक्टीरिया अपशिष्टों को अमीनो एसिड और विटामिन में बदल देता है. यह प्रकृति का अनोखा सहयोगी तंत्र है.
यही वजह है कि वे—
• कड़े, न्‍यूट्रीशन की कमी में भी जीवित रहते हैं,
• उन जगहों को संतुलन में रखते हैं जहां दूसरे कीट नहीं पहुंच पाते.

कृषि पर बड़ा असर
कॉकरोच खेतों के आसपास भी सड़ी-गली चीजों को तोड़कर मिट्टी में वापस मिलाते हैं. उनके गायब होने पर—
• जैविक कचरा धीमी गति से टूटेगा,
• मिट्टी में नाइट्रोजन की कमी बढ़ेगी,
• किसानों को अधिक केमिकल फर्टिलाइजर डालने पड़ेंगे,
• और इससे पानी प्रदूषण सहित पर्यावरणीय खतरे बढ़ जाएंगे.
इस तरह, रसोई का ‘अनवांटेड कीड़ा’ खेतों की उपज बढ़ाने में चुपचाप मदद करता है.

मिट्टी की सेहत बिगड़ेगी, जैव विविधता घटेगी
मिट्टी केवल रेत या कंकड़ का मिश्रण नहीं बल्कि जीवित तंत्र है. कॉकरोच—
• मृत पौधों को तोड़ते हैं,
• मिट्टी में पोषक तत्व घोलते हैं,
• और कई छोटे जीवों के लिए भोजन उपलब्ध कराते हैं.
उनके गायब होने से कई क्षेत्रों में मिट्टी मृत होने लगेगी, पौधों की वृद्धि रुकेगी और पूरे खाद्य जाल पर असर पड़ेगा.

पर्यावरण का अलार्म सिस्टम
कई जंगल-निवासी कॉकरोच पर्यावरण में बदलाव का पहला संकेत देते हैं. उनकी संख्या घटे या बढ़े तो वैज्ञानिक अनुमान लगा लेते हैं कि किसी क्षेत्र में क्या गड़बड़ चल रही है. यदि कॉकरोच न रहें, तो वैज्ञानिकों के पास यह जैविक संकेतक ही नहीं बचेगा.

कॉकरोच के बिना बीमार पड़ जाएगी पृथ्‍वी
सच्‍चाई यह है कि कॉकरोच का गायब होना दुनिया को खत्म नहीं करेगा, लेकिन इसे कमजोर जरूर कर देगा. हम भले ही किचन में कॉकरोच को देखकर उससे नफरत करने लगते हों या फिर उसे मारने के लिए हिट का इस्‍तेमाल करते हों लेकिन सच्‍चाई में यही हमारे जीवन का आधार भी है. यानी जिसे हम एक परेशान करने वाला कीड़ा समझते हैं, वही प्राकृतिक दुनिया की कई अदृश्य मशीनों को चलाए रखता है. धरती पर कई जीव हैं जिनका महत्व हम देखते नहीं, कॉकरोच उनमें सबसे कम आंका जाने वाला नायक है.

• जंगलों में विघटन धीमा होगा,
• मिट्टी पोषक तत्व खो देगी,
• खाद्य सीरीज टूटेंगी,
• कृषि पर दबाव बढ़ेगा,
• इको-सिस्‍ट का लचीलापन घटेगा.

रेडिएशन का असर क्यों नहीं पड़ता?

तिलचट्टे रेडिएशन के प्रति इतने सहनशील क्यों हैं, इसका जवाब उनके शरीर की जैविक संरचना में छिपा है. उनका कोशिका विभाजन बहुत धीमा होता है. रेडिएशन का सबसे घातक असर तेजी से विभाजित होने वाली कोशिकाओं पर पड़ता है, जैसे कैंसर सेल्स, आंत की कोशिकाएं, अस्थि मज्जा और बालों की जड़ें. मनुष्य में ये कोशिकाएं हर कुछ घंटे या दिन में विभाजित होती रहती हैं, इसलिए रेडिएशन उन्हें तुरंत नष्ट कर देता है.

तिलचट्टे की कोशिकाएं हफ्तों या महीनों में एक बार ही विभाजित होती हैं. वे सिर्फ मोल्टिंग (खाल उतारने) के समय ही तेजी से बढ़ते हैं, जो उनके जीवन में सिर्फ 6-7 बार होता है. जब रेडिएशन आता है, तब उनकी ज्यादातर कोशिकाएं “आराम” की अवस्था में होती हैं. रेडिएशन उन्हें छू भी नहीं पाता.
क्यों विकिरण उनके लिए गर्म चाय जैसा

LD50 एटम बम विस्फोट की स्थिति में रेडिएशन की वो मात्रा है, जिसमें 50% जीव मर जाते हैं.
मनुष्य के लिए 400 -1000 रेड रेडिएशन खतरनाक
कुत्ता के लिए 350 रेड रेडिएशन खतरनाक
चूहा के लिए 900 रेड में खतरा
फल मक्खियों के लिए 64,000 रेड रेडिएशन खतरनाक
तिलचट्टा के लिए 90,000 से 1,05,000 रेड खतरनाक हालांकि तिलचट्टे की कुछ प्रजातियां 1,50,000 तक रेडिएशन भी सह लेती हैं. यानी तिलचट्टा इंसान से 100-150 गुना ज्यादा रेडिएशन सह सकता है.

हिरोशिमा के केंद्र में लगभग 10,000–20,000 रेड रेडिएशन था. ये इंसान के लिए घातक था, लेकिन तिलचट्टे के लिए केवल “गर्म चाय” जैसा.
डीएनए रिपेयर मैकेनिज़म बहुत मज़बूत

तिलचट्टों में डीएनए की मरम्मत करने वाले जीन बहुत अधिक सक्रिय होते हैं. जैसे ही रेडिएशन डीएनए को तोड़ता है, उनके शरीर में मौजूद एंजाइम तुरंत उसे जोड़ने लगते हैं. मनुष्यों में भी ये एंजाइम होते हैं, लेकिन तिलचट्टों में ये बहुत ज्यादा मात्रा में और तेज़ी से काम करते हैं.

छोटा आकार और सपाट शरीर

विस्फोट की लहर और गर्मी से बचने के लिए तिलचट्टे का शरीर परफेक्ट है. वे केवल 2-3 मिलीमीटर की दरार में घुस सकते हैं. हिरोशिमा-नागासाकी में जो गर्मी 6000°C तक पहुंची, वो ऊपरी सतह पर थी. नीचे मलबे के बीच में तापमान बहुत कम था. तिलचट्टे वहीं छिप गए थे.
चेरनोबिल में भी वही कहानी दोहराई गई

1986 में चेरनोबिल परमाणु रिएक्टर फट गया. आज भी वहां रेडिएशन स्तर सामान्य से हजारों गुना ज्यादा है.
वहां के जंगलों में भेड़िए, हिरण, पक्षी – सब लौट आए हैं लेकिन सबसे ज्यादा संख्या में कौन है – तिलचट्टे यानि कॉकरोच. वैज्ञानिकों ने पाया कि रेडिएशन ने उनके जीन में म्यूटेशन तो किए हैं, लेकिन वे प्रजनन करने में पूरी तरह सक्षम हैं. कुछ प्रजातियां तो पहले से भी ज्यादा तेजी से फैल रही हैं.

क्या परमाणु युद्ध के बाद सिर्फ यही बचेंगे

नहीं, ये कहना शायद सही नहीं होगा. अगर रेडिएशन बहुत ज्यादा हो (जैसे लाखों रेड) तो वे भी मर जाएंगे लेकिन ये सही है कि वो सबसे बाद में मरने वालों में होंगे. 2009 में एक प्रयोग किया गया – जर्मन कॉकरोच पर 1,000 गुना घातक डोज़ दी गई, फिर भी वे हफ्तों तक जिंदा रहे.
तिलचट्टे की सुपरपॉवर्स

– 1 महीना बिना खाए जीवित रह सकते हैं
– 1 महीना बिना सिर के जीवित रह सकते हैं. ऐसी स्थिति में वो शरीर से ही ऑक्सीजन लेते हैं.
– 40 मिनट तक पानी के नीचे सांस रोक सकते हैं
– 900 टन वजन दबने पर भी जीवित बच सकते हैं.
– -32°C तक ठंड सह सकते हैं
– उनकी नसों में गंगलीया इतने विकसित हैं कि सिर कटने पर भी पैर हिलाते रहते हैं.

admin

Related Posts

कम महिलाओं को पता है पेशाब की नली के इंफेक्शन की असल वजह, जलन का अनुभव नहीं सहन होता

युवा महिलाओं में होने वाली सबसे आम स्वास्थ्य दिक्कतों में से एक यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन है। इसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसमें पेशाब करते…

पार्टी लवर्स के लिए खुशखबरी! न्यू ईयर पर JBL स्पीकर पर भारी छूट, 220W तक दमदार साउंड

2026 New Year पार्टी में धमाल मचाने के लिए दमदार साउंड वाला स्पीकर खरीदने का प्लान है, तो Amazon पर आपके लिए बहुत कुछ है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर ब्रांड…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल

बीसीसीआई को एनएसएफ के रूप में मान्यता नहीं, खेल मंत्री मांडविया ने लोकसभा में कहा

  • By admin
  • December 15, 2025
  • 0 views
बीसीसीआई को एनएसएफ के रूप में मान्यता नहीं, खेल मंत्री मांडविया ने लोकसभा में कहा

IPL Auction 2026 से पहले आर अश्विन का दावा: ये अनकैप्ड टैलेंट नीलामी में बन सकते हैं करोड़ों के सौदे

  • By admin
  • December 15, 2025
  • 1 views
IPL Auction 2026 से पहले आर अश्विन का दावा: ये अनकैप्ड टैलेंट नीलामी में बन सकते हैं करोड़ों के सौदे

आचरेकर सर से मिलने के बाद मेरी जिंदगी बदल गयी: आमरे

  • By admin
  • December 15, 2025
  • 1 views
आचरेकर सर से मिलने के बाद मेरी जिंदगी बदल गयी: आमरे

शानदार प्रदर्शन का इनाम: शेफाली वर्मा को मिला आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

  • By admin
  • December 15, 2025
  • 0 views
शानदार प्रदर्शन का इनाम: शेफाली वर्मा को मिला आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

दिल्ली ने देखा मेस्सी मैजिक: भारत दौरे के अंतिम पड़ाव पर उमड़ा फुटबॉल उत्साह

  • By admin
  • December 15, 2025
  • 0 views
दिल्ली ने देखा मेस्सी मैजिक: भारत दौरे के अंतिम पड़ाव पर उमड़ा फुटबॉल उत्साह

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा ट्विस्ट: 2026 में आमने-सामने होंगी IPL और PSL, PCB का ऐलान

  • By admin
  • December 15, 2025
  • 0 views
क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा ट्विस्ट: 2026 में आमने-सामने होंगी IPL और PSL, PCB का ऐलान