“Jabalpur Lokayukta team’s operation, caught a clerk red-handed in Chhindwara.”
Manish Trivedi
छिंदवाड़ा। लोकायुक्त एसपी संजय साहू के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के #तामिया क्षेत्र में रहने वाले किसान राजा गढ़वाल पिछले दिनों अपने पारिवारिक मामले खसरा किश्तबंदी की नकल निकालने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय की प्रतिलिपि शाखा में आवेदन दिया था। जहां पर क्लर्क नीरज शर्मा ने नकल निकालकर देने के बदले 17 सौ रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। लिखित शिकायत मिलने के बाद आज 19 अक्टूबर को किसान ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर क्लर्क नीरज शर्मा को 17 सौ रुपए की रिश्वत दी। तभी जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने क्लर्क नीरज शर्मा को रंगे हाथ पकड़ लिया।