अजमेर।
अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें सालाना उर्स के मौके पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इस बार पुलिस ने मोबाइल चोरों को पकड़ने के लिए खास इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
इधर, दरगाह थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार को उर्स मेले में जायरीनों का मोबाइल चोरी करने वाली गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 6.30 लाख रुपए कीमत के 21 मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपियों ने भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। दरगाह थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि उर्स को देखते हुए अजमेर एसपी वंदिता राणा की ओर से एक टीम का गठन किया था। साथ ही उर्स में सक्रिय होने वाली गैंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किए और मुखबिरों के जरिए होटल संचालकों से संपर्क कर संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की। कार्रवाई के दौरान अजमेर निवासी इमरान अली उर्फ पटेल, सलमान पुत्र मोहम्मद जहांगीर, शाहिद पुत्र मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद सलीम और मोहम्मद शफीक पुत्र मोहम्मद हसन को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 21 कीमती मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है।
फेस मैच ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा
उर्स मेले में जेबतराशी और मोबाइल चोरी रोकने के लिए पुलिस ने इस बार हाईटेक इंतजाम किए हैं। पुराने जेबतराशों और मोबाइल चोरों पर नजर रखने के लिए फेस मैच ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। यदि कोई शातिर अपराधी मेला क्षेत्र में दिखता है, तो पुलिस तुरंत हरकत में आएगी।
सीसीटीवी कैमरों से नजर
मेला क्षेत्र में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। चार वॉच टावर और दरगाह क्षेत्र की छतों पर पुलिस तैनात है। दरगाह के भीतर 57 और बाहरी हिस्सों में 16 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम
सालाना उर्स के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पुलिस का जाब्ता बुलाया गया है। करीब 5000 से अधिक पुलिसकर्मी, आरपीएससी और आईपीएस अधिकारी मेले में ड्यूटी दे रहे हैं। सीआईडी, आईबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी मेले पर नजर बनाए हुए हैं।