बालाघाट वनवृत्तक के अंतर्गत कार्यरत 86 वनरक्षकों को वनपाल पद का कार्यवाहक प्रभार सौंपा गया है। आज 06 सितम्बयर को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य् वन संरक्षक श्री एपीएस सेंगर, वन मण्डौलाधिकारी श्रीमती मीना मिश्रा, श्री अभिनव पल्लंव, एवं वन विभाग के अन्य् अधिकारी उपस्थित थे। वन रक्षकों को अधिकारियों द्वारा बैच लगाकर वनपाल पद का प्रभार सौंपा गया।
नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 23 जून को होने वाली, इस Direct Link पर करें डाउनलोड
23 जून को होने वाली नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है. ग्रेस मार्क्स वाले जिन कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में बैठना है…