Amidst intense efforts to form a government in Delhi, Pralhad Patel arrived in Bhopal with BJP State President B.D. Sharma late at night.
*उदित नारायण*
नई दिल्ली।तीन राज्यों मे मिली बम्पर जीत के बाद से ही भाजपा मे नई सरकार के गठन को लेकर बैठकों एवं मंथनों का दौर जारी हैँ
मध्यप्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ मे मुख्यमंत्री पद के कई नाम चर्चा मे हैँ, एक तरफ जहाँ शिवराज भोपाल मे बैठकर सियासी गुणागणित लगा रहे हैँ वही देर रात प्रहलाद पटेल राज्य इकाई के प्रमुख बी डी शर्मा के साथ भोपाल पहुचे,
दरअसल, मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक प्रहलाद सिंह पटेल चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे। पटेल के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे, दोनों एक साथ दिल्ली से भोपाल आए। इसके बाद से अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या प्रहलाद सिंह पटेल ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। प्रहलाद पटेल का नाम मुख्यमंत्री चहरे में सबसे आगे चल रहा है। पटले ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। वहीं, भोपाल आने के पहले प्रहलाद पटेल वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का आशीर्वाद लेने भी पहुंचे थे।
वही इंदौर-1 विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि सीएम के नाम की घोषणा रविवार तक हो जाएगी,
साथ ही प्रदेश में बीजेपी की बड़ी जीत के लिए श्रेय शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं को देने से इंकार कर दिया
,*ग्वालियर में तोमर के समर्थन के ग्वालियर में तोमर के पोस्टर लगे
*वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं। ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बड़े-बड़े पोस्टर लग गए हैं, जिन पर उन्हें ‘बॉस‘ लिखा गया है।पोस्टर लगे*
वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं। ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बड़े-बड़े पोस्टर लग गए हैं, जिन पर उन्हें ‘बॉस‘ लिखा गया है।