जयपुरिया विद्यालय गौरीगंज में आयोजित हुआ डांडिया नाइट कार्यक्रम सेठ आनंदराम जयपुरिया विद्यालय गौरीगंज अमेठी में नवरात्रि के पावन अवसर पर डांडिया नाइट का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी गौरीगंज सदर एवं निदेशक महोदया के द्वारा मां दुर्गा के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में तहसीलदार गौरीगंज सपत्नीक , एसीसी टिकरिया के प्रबंधक की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । प्री प्राइमरी के बच्चों के द्वारा जब नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तो मंच की शोभा देखते ही बन रही थी । नन्हे मुन्ने बच्चों ने अद्भुत प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।पर्यावरण प्रदूषण एवं प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग और उसके दुष्परिणामों को उजागर करता हुआ एक नुक्कड़ नाटक कक्षा 5 ,6 ,7और 8 के बच्चों प्रदर्शित किया गया । जिसके माध्यम से बच्चों ने समाज को एक संदेश देने का कार्य किया । उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । जैसे ही बच्चों ने रामलीला का मंचन किया लोग भाव विभोर दिखाई दिए भगवान श्री राम के वनवास , माता सीता के अपहरण एवं राम – रावण युद्ध के साथ श्री राम के जीवन की अद्भुत लीला का प्रदर्शन छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया । राम लीला का दृश्य देखकर लोग भावुक दिखाई पड़े। इसके उपरांत मां नव दुर्गा एवं काली जी का तांडव नृत्य महिषासुर मर्दन का अद्भुत दृश्य देखकर सभी मंत्र मुक्त हो गए । उसके पश्चात बच्चों के द्वारा – ‘ऐ गिरी नंदिनी गीत ‘ तथा मां अम्बे जी की आरती का गायन किया गया। पिरामिड कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने देशभक्ति की भावना का संचार किया । मां नव दुर्गा को समर्पित एक मिश्रित गीत का गायन भी छात्र – छात्राओं के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में अभिभावकों एवं शिक्षकों के द्वारा डांडिया नृत्य किया गया । सभी ने आनंदपूर्वक कार्यक्रम का लुत्फ लिया । जयपुरिया विद्यालय के द्वारा अभिभावकों के सुंदर पोशाक का प्रथम पुरस्कार पुरुष वर्ग में विनय तिवारी जी को प्रदान किया गया। महिला वर्ग में साक्षी कनौजिया एवं नंदिनी अग्रवाल को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अभिभावकगण , क्षेत्र वासियों के साथ विद्यालय की निदेशक , प्रधानाचार्या एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा । इस अवसर पर प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों की उपस्थिति रही।विद्यालय की निदेशक मंजू मिश्रा ने कहा कि जयपुरिया विद्यालय बच्चों के शैक्षिक विकास के साथ सांस्कृतिक विकास के लिए कृत संकल्प है। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा सिंह ने आते हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और बेहतरीन तैयारी के लिए सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सराहना की । जयपुरिया विद्यालय द्वारा आयोजित शानदार डांडिया नाइट कार्यक्रम एवं विद्यालय की साज – सज्जा की चर्चा आस पास के क्षेत्रों में रही ।
शनि त्रयोदशी का दिन शनिदेव और भगवान शिव को समर्पित, जानें शुभ मुहूर्त और विधि
शनि त्रयोदशी का दिन शनिदेव और भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान शिव और शनिदेव की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान…