छिंदवाड़ा, विकासखंड हर्रई के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला चारगांव के मासूम बच्चे जान जोके में डाल कर कर रहे हैं पढ़ाई जिस स्कूल पर मासूम बच्चे पढ़ रहे हैं उस पर छत नहीं है छत की जगह टीन सेट डाल दिया गया है अधिक हवा चलने के कारण कुछ टीन सेट उड़ गये है और टीन सेट को वैसे ही छोड़ दिया गया है अगर शाला में मासूम बच्चे मौजूद रहेंगे और अचानक कभी हवा चल जाए तो बच्चों पर हो सकती है कोई बड़ी घटना शासकीय प्राथमिक शाला चारगांव के शिक्षकों का लापरवाही का मामला सामने आ रहा है स्कूल में लगभग कई सालों से स्कूल की पुताई भी नहीं की गई है किचन सेट में आई गई गुणवत्ता हीन सडी गली सब्जियां पाई गई एवं राशन जिसको खाने से बच्चों को बहुत बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है ना ही मेनू चार्ट के अनुसार दिया जाता है स्कूल में भोजन और तो और समय पर नहीं आते हैं स्कूल के शिक्षक हफ्ते में एक दो बार आते हैं अतिथि शिक्षकों के माध्यम से संभाला जाता है स्कूल आखिरकार इस और उच्च अधिकारी क्यों नहीं दे रहे हैं ध्यान ऐसे शिक्षकों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए
नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 23 जून को होने वाली, इस Direct Link पर करें डाउनलोड
23 जून को होने वाली नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है. ग्रेस मार्क्स वाले जिन कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में बैठना है…